Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी) दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता के समापन समारोह मे पहुंचे...

(अम्बागढ़ चौकी) दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता के समापन समारोह मे पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव

59
0

अंबागढ़ चौकी:- ब्लॉक के ग्राम मचांदुर (माहुद) चल रहे दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का समापन 28 सितंबर में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव जितेंद्र उदय मुदलियार ने मंच से ग्राम वासीयों को संबोधित करते हुए आयोजन समिति का आभार प्रकट किया और दूर दूर से आए मानस मंडली को शुभकामनाएं दी तथा रामचरित मानस मे भगवान राम की कथाओं का बखान कर भगवान राम और जनता से आशीर्वाद लिया।


कार्यक्रम के आयोजक समिति तथा ग्रामवासियों के द्वारा मुख्य अतिथि जितेंद्र उदय मुदलियार को स्मृति चिन्ह , साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।


इस दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि जितेंद्र उदय मुदलियार सहित , रूबी गरचा वरिष्ठ कांग्रेसी ,सुनिल आहुजा युकां प्रदेश सचिव,कादिर सोलंकी युकां प्रदेश सहसचिव,लक्मण साहू प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग,सौरभ मिलिंद युकां महासचिव , महेंद्र कुंभकार( NSUI अध्यक्ष), गोलू खान , मुन्ना परिहार ,आयोजक समिति अध्यक्ष खेमलाल साहू , योगेंद्र रामटेके , हिमांशु मेश्राम, पुरन्दर भरद्वाज , संदीप रंगारी सहित बहुतो की संख्या मे गांव के नागरिक गणो की उपस्थिति रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here