Home छत्तीसगढ़ रवि निषाद छत्तीसगढ़ भईय्या सम्मान से सम्मानित।

रवि निषाद छत्तीसगढ़ भईय्या सम्मान से सम्मानित।

80
0


अम्बागढ़ चौकी(अबतक समाचार वेब डेस्क):-भोला पठार विकास समिति पर्रेगुड़ा एवं बहुउद्देश्यीय जन जागरण समिति के तत्वावधान में भोला दशहरा व नवाखाई महोत्सव का 29 सितंबर को पर्रेगुड़ा भोला पठार मंदिर में किया गया। 
इस अवसर पर अम्बागढ़ चौकी ब्लाक के चर्चित नाचा पार्टी महतारी के मया चिखली के मैनेजर रवि निषाद को छत्तीसगढ़ भुइय्या सम्मान से सम्मानित किया गया, निषाद जो कि बचपन से ही कला के क्षेत्र में आगे थे और स्कुलो मे भी अभिनय कर लोगो की खूब वाहवाही बटोरी और उनको छत्तीसगढ़ भईय्या सम्मान मिलने से पूरा गांव सहित ब्लाक गर्व महसूस कर रहे है।
इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू रहे। अध्यक्षता महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री आनिला भेड़िया थी। विशेष अतिथि सासंद कांकेर मोहन मंडावी, विधायक संगीता सिन्हा, कुंवर सिंह निषाद,प्रदेश मीडिया समन्वयक जितेन्द्र साहू उपस्थित थे। सुबह 10 बजे से सासंस्कृतिक कार्यक्रम मांदरी नृत्य गढ़िया बाबा आदिवासी मांदरी नृत्य सराईटोला नगरी, रामधुनी जय मां शारदा रामधुनी मंडली सुरगी राजनांदगांव, रेलापाटा युवा कोइतुर द्वारा विशाल रेलापाटा की शानदार प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष रामजी ठाकुर ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहचान बनाने वालो का सम्मान किया गया। जिसमें तुलसी मानस मर्मज्ञ सम्मान हिरेश सिन्हा कांकेर,भक्त कर्मा माता सम्मान कैबनिट मंत्री ताम्रध्वज साहू, शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान यूआर गंगरेल, गुरुघासीदास सामाजिक चेतना सम्मान बीएल कुरै, डॉ भवंरसिंह पोर्ते आदिवासी सेवा सम्मान रूपराय नेताम नगरी,मंदरा जी स्मृति सम्मान डोमार सिंह कुंवर लाटाबोड़, खुमान साव स्मृति सम्मान भूपेंद्र साहू रंगसरोवर गरियाबंद,सुरुज बाई खाडे स्मृति सम्मान अमृता बारले भिलाई, व कलाकारों का सम्मान हुआ।रवि निषाद ने बताया कि एक कलाकार को कोई भी सम्मान मिले गौरव की बात है छत्तीसगढ़ भुईय्या सम्मान से सम्मनित किये जाने से मैं गर्व महशुस कर रहा हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here