Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी) आईटीबीपी के जवानों ने साफ-सफाई कर मनाया गांधी जयंती

(अम्बागढ़ चौकी) आईटीबीपी के जवानों ने साफ-सफाई कर मनाया गांधी जयंती

56
0

अम्बागढ़ चौकी – आईटीबीपी जवानों द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर अंबागढ़ चौकी नगर में साफ सफाई कर स्थानीय जनता को साफ सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया !

पुलिस स्टेशन राजनंदगांव (छत्तीसगढ़ )में स्थित 38 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अल्फा सीओबी सेनानी नरेंद्र सिंह 38 वीं वाहिनी के दिशा निर्देश अनुसार सी.ओ.बी कमांडर निरीक्षक जीडी वज्राम भट्ट (AC/CCD) निरीक्षक जीडी एमसी लाल , एएसआई गुरमीत सिंह एवं अन्य जवानों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपिता एवं वर्तमान प्रधानमंत्री के स्वप्निल सपने स्वच्छ भारत सुंदर भारत को सफल बनाने तथा पूर्ण करने भागीदारी करते हुए परिसर के आसपास एवं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में बस स्टैंड पर फैली गंदगी की साफ सफाई की गई, साथ ही निरीक्षक जीडी राम भाटी द्वारा स्थानीय नागरिकों एवं बस स्टैंड में उपस्थित आगंतुकों को अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने तथा कचरे को एक जगह एकत्रित करने का आव्हान किया एवं गंदगी से होने वाली गम्भीर बीमारियो से बचने के प्रति जागरूक किया गया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here