Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : श्री गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में आज बुधवार को विशाल...

राजनांदगांव : श्री गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में आज बुधवार को विशाल नगर कीर्तन…

20
0

( मुख्य आयोजन प्रकाश-पर्व शुक्रवार को)

राजनांदगांव । सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु तथा मानवीय एकता के महान संदेश वाहक श्री गुरुनानक देवजी का 555 वां आगमन पर्व सम्पूर्ण सिख जगत द्वारा शुक्रवार 15 नवंबर को अपार खुशी हर्षोल्लास एवम् सत्कार के साथ प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । राजनादगांव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भी समूह सिख संगत भाइयों बहनों के सहयोग प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विगत कई दिनों से परंपरागत आयोजन लगातार जारी है ।
गत 2 माह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ तथा 11 दिनों से रोजाना प्रात:5 बजे से प्रभात फेरियो की श्रृंखला अनवरत जारी है ।
इसी तारतम्य में आज बुधवार 13 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब से दोपहर बाद 3 बजे श्री गुरुग्रथ साहिब की भव्य शोभा यात्रा तथा विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है । पंज प्यारों की अगुवाई में अरदास उपरांत शोभा यात्रा गुरूघर से आरंभ होगी । भाइयों बहनों के कीर्तनी जत्थे कीर्तन तथा गुरबाणी गायन द्वारा आयोजन को सार्थकता प्रदान करेंगे । शोभा यात्रा हेतु इस प्रकाश पर्व पर विशाल वाहन को सफेद रंग के आकर्षक गुरुद्वारे के रूप में तथा अति आकर्षक लाइटों एवं विद्युत झालरों द्वारा सुसज्जित किया गया है । पुष्प वर्षा करती तोप गाडी , 5 घोड़ों पर सुसज्जित छोटे बच्चे तथा शबद कीर्तन करते कीर्तनी जत्थे नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाएंगे  । नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से मानव मन्दिर चौक , सिनेमा लाइन , गंज लाइन ,पुराना बस स्टैंड , जी.ई रोड ,भगत सिंह चौक से गुरुनानक चौक होती रात 7 बजे वापिस गुरुद्वारा पहुंचेगा । जहां 1 घंटे के हजूरी रागी जत्थे भाई दलजीत सिंह का शबद कीर्तन आयोजित है , तत्पश्चात अरदास ,सुखासन तथा गुरु का लंगर वितरित होगा । प्रकाश पर्व हेतु गुरूद्वारा साहिब को विद्युत झालरों से सुसज्जित तथा पूरे रास्ते को विशेष रूप से गेट आदि से सजाया गया है ! आगमन पर्व हेतु दरबार साहिब अमृतसर के रागी जत्थे भाई भूपिंदर सिंह को विशेष  रूप से आमंत्रित किया गया है जो 14 नवंबर तथा 15 नवंबर को सुबह तथा रात के दीवान में भक्तिमय शबद कीर्तन द्वारा संगत को भाव विभोर करेंगे । इसके साथ ही हजूरी रागी जत्था भाई दलजीत सिंह भी लगातार 13 से 15 नवंबर तक दोनो दीवान में शबद कीर्तन द्वारा संगत को भक्ति भावना से जोड़ कर प्रेरित करेंगे ।
प्रकाश पर्व का मुख्य आयोजन शुक्रवार 15 नवंबर को आयोजित होंगा ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. सुरजीत सिंह भाटिया तथा सचिव स.यशपाल सिंह भाटिया ने समूह सिख संगत भाइयों बहनों को श्री गुरुनानक देवजी के आगमन पर्व की बधाईयां देते हुए निवेदन किया है कि नगर कीर्तन तथा आगमन पर्व के सभी आयोजनों में उपस्थित होकर ,सहयोग प्रदान कर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here