Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी) शा. उ. मा. विद्यालय माहुद मचांदुर मे मनाई गई गांधी...

(अम्बागढ़ चौकी) शा. उ. मा. विद्यालय माहुद मचांदुर मे मनाई गई गांधी जयंती

82
0

अंबागढ़ चौकी – आज 2 अक्टूबर को शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर मे महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती मनाई गई ! इस अवसर पर विद्यालय मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ! आर्युवेदिक औषधालय माहुद मचांदुर की ओर से योगा , चित्रकला , गांधी जी की जीवन कथा का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया !

विद्यार्थियों द्वारा गांव मे प्रभात फेरी निकाली गई . गांधी जी के जयकारो के साथ स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए गए ,साथ ही अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने संकल्प भी लिया।

आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सरपंच कांति बाई उइके माहुद मचांदुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ मिलिंद , संस्था के प्राचार्य श्री आर डी कोसरिया , व्याख्याता व्ही.के यदू, ग्राम पटेल सरजू बांबेश्वर , डा. नरोत्तम नेता आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी , डा. मोहम्मद इकबाल हसन, योगा ब्लॉक शिविर प्रभारी नरेश साहू , दिपक कोर्राम , सुधिर कोर्राम, श्री इंदल , राजेश रामटेके सहित गांव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here