Home छत्तीसगढ़ गुरूदेव जयंती पर दादाबाड़ी में भव्य आयोजन एवं समाज के वरिष्ठजनों का...

गुरूदेव जयंती पर दादाबाड़ी में भव्य आयोजन एवं समाज के वरिष्ठजनों का अभिनंदन…

16
0

राजनांदगाँव/ प्रकट प्रभावी मालपुरा (राजस्थान) में प्रत्यक्ष दर्शन देने वाले जैन जगत के तीसरे दादा गुरूदेव श्री जिनकुशल सूरी गुरूदेव की ७४४वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय दादा गुरूदेव भक्त मंडल ने अपने ही श्रीसंघ के सम्माननीय वरिष्ठ गुरूभक्तों श्री उदेराज जी गोलछा, १०४ वर्ष, श्री इंदरचंद जी चोपड़ा ९३ वर्ष, श्रीमती धापूबाई जी गोलछा ९२ वर्ष ध.प. स्व. श्री रामलाल जी गोलछा एवं श्रीमती सायर बाई जी गोलछा ८६ वर्ष, ध.प. स्व. श्री उत्तमचंद जी गोलछा का शाल-श्रीफल एवं माला पहनाकर भावभरा अभिनंदन-स्वागत संस्था द्वारा किया गया हैं ।

 

ज्ञात रहे की गत् दिनों पूज्य गुरूदेव के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय ओसवाल लाईन स्थित दादाबाड़ी में भक्तजनों की अपार भीड़ की उपस्थिति में आयोजित पूज्य गुरूदेव की पूजा – गुरू इकतीसा का सामूहिक पाठ एवं गुरू गुण भक्ति का भव्य आयोजन किया गया है । इस अवसर पर गुरूदेव के भव्य अंगी की रचना के साथ ही १०८ दीपक की महाआरती भी रात्रि में की गई ।
उक्त जानकारी संस्था के रौशन गोलछा द्वारा दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here