थाना सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही।
एक आरोपी को धारा 6 टीवी छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत किया गया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 270 रूपये एवं एक सट्टा पट्टी व डाटपेन किया गया जप्त।
एक आरोपी को धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी शराब मात्रा 3.240 बल्क लीटर कीमती 1620 रूपये किया गया जप्त।
आगे भी असमाजिक तत्वों, अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम पता आरोपियान- 01. राकेश सोनी उर्फ तुफान पिता स्व0 गया प्रसाद सोनी उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 25 गांधी चैक थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
02. अमीर खान पिता स्व0 मोह0 समीम खान उम्र 20 साल साकिन डबरीपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं जुआ सट्टा तथा अवैध शराब बिक्री के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20.11.2024 को 18ः30 बजे मुखबीर की सूचना पर घटना गांधी चैक राजनांदगांव में रेड कार्यवाही कर आरोपी राकेश सोनी उर्फ तुफान पिता स्व0 गया प्रसाद सोनी उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 25 गांधी चैक थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी नगदी रकम 270 रूपये एक डाट पेन जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध सबूत पाये जाने से अप0क्र0 719/24 धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 कायम किया गया एवं मुखबीर की सूचना पर रात्रि 20ः15 बजे घटना स्थल गौरीनगर रेल्वे फाटक के पास राजनांदगांव मे घेराबंदी कर आरोपी अमीर खान पिता स्व0 मोह0 समीम खान उम्र 20 साल साकिन डबरीपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 18 पौवा शोले देशी प्लेन शराब मात्रा 3.240 बल्क लीटर कीमती 1620 रूपये जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से अप0क्र0 720/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर कार्यवाही किया गया। आगे भी अवैध शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 संदीप चैहान, आरक्षक कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, भुवनेश्वर जायसी, चोवाराम पंचारी एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।