बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पांचवीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, मोबाइल चलाने को लेकर बड़े भाई से विवाद के बाद मासूम बच्चे ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बताया जा रहा कि तीनों भाइयों के पास एक ही मोबाइल था। मोबाइल को लेकर भाइयों में अक्सर झगड़ा होता था। घटना के वक्त माता-पिता खेत में थे और बड़ा भाई स्कूल में था. घर लौटे भाई ने खिड़की से शव देखा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही।