Home देश 8 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला, कुर्रम में पैसेंजर गाड़ी पर...

8 सालों में सबसे बड़ा आतंकी हमला, कुर्रम में पैसेंजर गाड़ी पर फायरिंग, 42 लोगों की मौत

13
0

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में गुरुवार को बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने पैसेंजर गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायल हो गए. इसे पिछले आठ सालों में पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है. वाहनों का काफिला पाराचिनार से पेशावर जा रहा था तभी कुर्रम जिले के उचाट इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “कुर्रम आदिवासी जिले में हुए हमले में मरने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी त्रासदी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.” अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पाराचिनार के एक स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को टेलीफोन पर बताया, “पैसेंजर व्हीकल्स के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं.” काफिले में जियारत हुसैन के रिश्तेदार पेशावर से पाराचिनार जा रहे थे.

पाकिस्तान में पिछले महीनों में आतंकवादी हमलों में जबरदस्त इजाफा देखा गया है, मुख्य रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने आगे आग्रह किया कि घायलों को समय पर मेडिकल मदद की जाए.