सलोनी पहुंचकर घुमका कॉलेज के छात्रों को दी मार्गदर्शक
उपरवाह – घुमका महाविद्यालय द्वारा ग्राम सलोनी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कैम्प लगाया गया है।
जिसका उद्घाटन सोमवार को जिला पंचायत सदस्य व घुमका महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेश श्यामकर के मुख्यअतिथि में सम्पन्न हुवा। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्यतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने कहा की एनएसएस गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यों के लिए स्वयंसेवा करने से छात्रों को आत्मविश्वास मिलता है। नेतृत्व कौशल विकसित होता है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रो के विभिन्न लोगो के बारे में जानने का मौका मिलता है। राजेश श्यामकर ने एनएसएस के छात्रों से कहा की इस सात दिन में गाँव के नागरिक को एक एक नौजवानों को जागरूक कर उनके प्रेरणा स्रोत बनेंगे यह योजना सन 1969 में शुरू हुवा था। इसका यही उद्देश्य है की छात्र शिक्षा व खेल के साथ इस देश में एक नई क्रांति के साथ देश की सेवा करे ऐसी योजना को लेकर इस एनएसएस का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान घुमका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र त्रिपाठी , सलोनी सरपंच रतन यादव , सलोनी हाई स्कूल के प्रचार्य दीपक सिंह ठाकुर , जनपद सदस्य दिलीप पटेल , घुमका मंडल उपाध्यक्ष नोहेन्द्र सिन्हा , घुमका मंडल मिडिया प्रभारी तिलेश्वर सिन्हा , माध्यमिक शाला प्रधानपाठक तुकाराम साहू , प्राथमिक शाला प्रधानपाठक छत्रपाल धन्यकर सहित छात्र छात्राएं शिक्षकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।