Home देश दिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से...

दिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 प्रत्याशी कांग्रेस-BJP से आए नेता…

18
0

दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं.

बता दें कि दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था. इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं.

1. छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे.

> बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर रहे और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने हाल ही में 31 अक्तूबर को AAP का दामन थाम लिया था. तंवर ने ठीक दिपावली के दिन दिल्ली के पूर्व सीएम और APP चीफ अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में AAP जॉइन की थी.

2. किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे.

> 17 नवंबर को बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और किराड़ी से दो बार के विधायक रहे अनिल झा ने AAP की सदस्यता ले ली थी. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पूर्वांचल का सबसे बड़ा नेता बताते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया था.

3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे.

4. रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी.

5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे.

> बीजेपी को दिल्ली में एक बड़ा झटका 4 नवंबर को लगा था, जब बीजेपी नेता रहे और दो बार के पार्षद बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. त्यागी ने मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP का दामन थामा था.

6. बदरपुर से राम सिंह (नेता जी) उम्मीदवार होंगे.

7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे.

> सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस से AAP में आने वाले नेताओं को भी टिकट मिला है. कांग्रेस से 5 बार विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद ने अपनी पत्नी और कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी के साथ 29 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी.

8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.

> कांग्रेस नेता रहे वीर सिंह धींगान ने 15 नवंबर को AAP का दामन थाम लिया था. धींगान सीमापुरी से 3 बार विधायक रह चुके हैं. 2020 का विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था.

9. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

10. करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे.

11. मटियाला से सुमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे.

> दिल्ली चुनाव से पहले मटियाला विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे सुमेश शौकीन ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया लिया था. उन्होंने हाल ही में 18 नवंबर को AAP की सदस्यता ली थी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here