राजनांदगांव:-जिला शिक्षा अधिकारी ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुमड़ीबोड़, मुसरा और भानपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तुमड़ीबोड़ के स्कूल में निर्धारित समय पर व्याख्याता एलबी श्रीमती लता वैष्णव, श्रीमती एैलीन इक्का, कु.मोनिका दुबे अनुपस्थित पाई गई। उनके विरूद्व कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया गया। प्रार्थना के बाद भी शिक्षक कक्षा में उपस्थित न होकर स्टॉफ रूम में बैठे पाए गए। उन्हें भविष्य में इसकी पुनर्रावृŸिा न करने की हिदायत दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने तुमड़ीबोड़ स्कूल की समस्याओं एवं शिक्षा व्यवस्था के संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को भूगोल भी पढ़ाया। बच्चों ने बताया गया कि शाला के कुछ कमरों में पंखे नहीं लगे हैं एवं खेल का समान भी नहीं है। शाला के स्थानीय मद से पंखें एवं खेल का समान खरीदने प्राचार्य को निर्देशित किया गया। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि कुछ शिक्षक ठीक से नही पढ़ाते है। शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को समझाया गया कि शिक्षक विषय की पूरी तैयारी के साथ अध्यापन कार्य करावें। विद्यालय के शिक्षकों को भी आदर्श शिक्षण का प्रदर्शन करने के लिए निर्देश दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुसरा का निरीक्षण किया गया। शाला के शिक्षक लघु अवकाश के 15 मिनट के बाद कक्षा में अध्यापन के लिए उपस्थित हुए। इस संबंध में संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया गया। शाला के अध्यापन कक्षों को निरीक्षण किया गया। कक्षा में बच्चों को जीवन के लक्ष्य निर्माण के संबंध में आवश्यक टिप्स दिए गए। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भानपुरी का निरीक्षण भी किया। सहायक शिक्षक विज्ञान एन.आर. नेताम विलंब से शाला में उपस्थित हुए। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण लेने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया गया। स्टॉफ मीटिंग में विषय की पूर्ण तैयारी के साथ बिना पुस्तकों के अध्यापन कार्य कराने के लिए कहा गया।