Home छत्तीसगढ़ (राजनांदगांव) वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत राजनांदगांव वन मंडल में विविध...

(राजनांदगांव) वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत राजनांदगांव वन मंडल में विविध कार्यक्रम संपन्न

57
0

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राजनांदगांव वनमंडल द्वारा 3 अक्टूबर को वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति अपनी सहभागिता देने वाले छात्र-छात्राओं एवं वन कर्मचारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्य शासन द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन वन्यप्राणियों के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

            वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के प्रथम कड़ी में 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे वनमंडल कार्यालय से वन कर्मचारियों एवं आमजनों की भागीदारी में सायकल रैली निकाली गई। वनमंडल अधिकारी ने हरी झंड़ी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। सायकल रैली वनमंडल कार्यालय से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मानव मंदिर चौक, गौरव पथ, कमला कॉलेज, रामकृष्ण नगर होकर वनमंडल कार्यालय में समाप्त की गई।

            रैली के पश्चात प्रातः 11.30 बजे सर्वेश्वरदास उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं की निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उत्साहवर्धन एवं वन्यप्राणी के प्रति अपनी सहभागिता प्रदर्शित करने के लिए उन्हें वन चेतना केन्द्र मनगट्टा का निःशुल्क भ्रमण 4 अक्टूबर को वन विभाग द्वारा कराया गया। वनमंडल के सभागार में वनमंडल अधिकारी डॉ. प्रणय मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री छŸाीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता के लिए वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह पर दिए गए संदेश का वाचन किया गया। प्रतियोगिता में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हायर सेकेण्डरी स्तर की निबंध प्रतियोगिता में कुमारी प्रिंयका साहू वेसलियन स्कूल राजनांदगांव, हाई स्कूल स्तर की निबंध प्रतियोगिता में कुमारी भाविका सिंह भदौरिया जे.एम.जे. स्कूल राजनांदगांव, माध्यमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता में कुमारी समृद्धि नामदेव गुजराती स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में हायर सेकेण्डरी स्तर पर कुमारी श्वेता निर्मलकर महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल राजनांदगांव, हाई स्कूल स्तर पर कुमारी कुमुद साहू महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल राजनांदगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में हाई स्कूल स्तर पर छात्र योगेन्द्र  साहू वाइडनर मेमोरियल, माध्यमिक स्तर पर कुमारी स्वास्ति बरडिया युगांतर स्कूल एवं प्राथमिक स्तर पर गिरीश बलेदर युगांतर पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

            वन महोत्सव में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित निबंध एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं नेतृत्व परिक्षेत्र अधिकारी (प्रशिक्षु) सौरभ सिंह ठाकुर, प्रभारी उप वनमंडल अधिकारी राजनांदगांव एसएस दोहरे, परिक्षेत्र अधिकारी बाघनदी बीपी चौबे, परिक्षेत्र अधिकारी खाुी जेएल सिन्हा द्वारा किया गया। राजनांदगांव, खाुी एवं बाघनदी परिक्षेत्र के वन अमलों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए वनमंडल अधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here