Home छत्तीसगढ़ घर के बाहर खड़ी गाड़ी को नकाबपोश शख्स ने किया आग के...

घर के बाहर खड़ी गाड़ी को नकाबपोश शख्स ने किया आग के हवाले…

49
0

मुंगेली. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एसएनजी कॉलेज के पास सड़क किनारे रखे थार वाहन को बीती रात नकाबपोश शख़्स ने आग के हवाले कर दिया, जिससे थार जलकर खाक हो गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश एक अज्ञात शख़्स थार की तरफ आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि पहले थार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है. उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया है. घटना को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि ओमकार ठाकुर के घर का मामला है, जहां उनके थार को अज्ञात बदमाश ने आग के हवाले कर दिया है.

थाना प्रभारी ने कहा, सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल टीम की मदद से मामले की विवेचना में पुलिस जुटी है. विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here