सीजीपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सीजीपीएससी में विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती निकली है। राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें आबकारी उप निरीक्षक के सबसे अधिक 90 पद हैं। डिप्टी कलेक्टर के 7 पद हैं। इस बार डीएसपी के लिए 21 पद शामिल हैं।
प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवार 31 दिसंबर से दो जनवरी 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को दो पालियों आयोजित की जाएगी। पहला सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगा। मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।