Home छत्तीसगढ़ (कोरबा)नाबालिक से शादी रचाने नाग लेकर आएगा बारात.

(कोरबा)नाबालिक से शादी रचाने नाग लेकर आएगा बारात.

53
0

आज के समय में जहा बैंड बाजे और डीजे का चलन है वही यह सुनकर आश्चर्य होगा कि एक 14 साल की अवयस्क नाग बारात लेकर आएगा और लडकी को दुल्हन बनाकर ले जायेगा।

यह घटना है कोरबा जिले के कोरबा विकास खंड के सतरेंगा पंचायत के अधीन गांव कोरई की जहां की निवासरत 14 साल की अवयस्क लड़की जिसे प्रत्येक शनिवार को सपने में नाग आता है। गत शनिवार को पुनः सपने में नाग आया और मांग में सिंदूर भरकर यह कह कर चल दिया कि वह फिर से अगामी शनिवार को बरात लेकर आयेगा।

आज हम मंगल ग्रह की यात्रा की सोच रहे हैं और यह लड़की और उसका परिवार जन मानस को अंधविश्वास के आगोश में धकेलने में लगा है।यह खबर आग की तरह वनांचल से शहर तक पहुंच गई है। आस्था के नाम परलोगों की भीड़ ग्राम कोराई की ओर बड़ी संख्या में जुडने लगी है। लोग इस लड़की को साक्षात देवी मानकर चांदी की पायल भेंट चढा रहे हैं तो कोई अपनी पसंद की भेंट लेकर जा रहे हैं। वनांचल की यह घटना ने सोचने पर विवश कर दिया है कि लड़की ऐसा क्यों कर रही है और लड़की के माता-पिता क्यों मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं। प्रायः वनांचल क्षेत्र में देखा गया है कि लड़कियों की शादियां कम उम्र में ही तय कर दिया जाता है तो कहीं यह तो नहीं कि शासन को धोखा देकर नाबालिग लड़की की शादी के फिराक में हैं या ढोंग का सहारा लेकर अंधविश्वास का सहारा लेकर लोगों को आकर्षित कर चढवा लेने के फिराक में हैं। यह तो समय ही बताएगा कि सत्य क्या है।

लड़की के पिता के बताये अनुसार जो सिंदूर लड़की के माथे पर लगा है उसे पोछने व मिटाने का प्रयास किया गया लेकिन सिंदूर नहीं मिट रहा है। तरह तरह की बातें हो रही है जो आग की तरह फैल रही है। समय रहते यदि प्रशासन व आम जनता सतर्क नहीं रहेगें तो ऐसे लोगों का हौसला बढता जायेगा और लोग इनके चंगुल में फसते रहेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here