Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)सांसद आज और कल खुज्जी विधानसभा में करेंगे पदयात्रा

(अम्बागढ़ चौकी)सांसद आज और कल खुज्जी विधानसभा में करेंगे पदयात्रा

52
0

अम्बागढ़ चौकी – संकल्प पदयात्रा की शृंखला में सांसद संतोष पांडेय 6 व 7 अक्टूबर को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड छुरिया और अम्बागढ़ चौकी के गांवों में पदयात्रा करेंगे ! जिला पदयात्रा प्रभारी भरत वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज रविवार को सांसद की पदयात्रा विकासखण्ड छुरिया के ग्राम नागकोहरा से सुबह 11 बजे आरंभ होगी ! उसके पश्चात ग्राम कल्लुटोला ,कल्याणपुर, झिथराटोला, मगरधोखरा, बरेठटोला, पुरामटोला, किरगाटोला होते हुए ग्राम पैरिटोला में समाप्त होगी ! उसी प्रकार सोमवार 7 अक्टूबर को सांसद अपनी पदयात्रा सुबह 11 बजे विकासखण्ड छुरिया के ग्राम मनिकपुरी के उपरांत धनगांव ,आमगांव होते हुए विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम खुर्सीपार ,चिखली होते हुए ग्राम सोनसायटोला में समाप्त होगी ! पदयात्रा प्रभारी द्वारा उक्त मण्डल अध्यक्षो को समस्त प्रकोष्ठों को सक्रिय करते हुए पदयात्रा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के उपस्थित रहने की अपील की है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here