आज दिनांक 30.11.2024 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस द्वारा आटो/ई-रिक्शा वाहन चालकों का मीटिंग लिया गया जिसमें आटो संघ अध्यक्ष, डीजल ऑटो संघ रेल्वे स्टेशन एवं अन्य आटो, ई-रिक्शा चालक उपस्थित आये। मीटिंग में समझाईश दिया गया कि निर्धारित ऑटो स्टैण्ड में वाहन खड़ी करें, यातायात नियमों/सिग्नल का पालन करें।
सवारी को निर्धारित आटो स्टैण्ड से बिठाये एवं सवारी को बीच रोड में वाहन खड़ी कर न उतारें, वाहन रोड किनारे कर निर्धारित स्थान पर ही सवारी उतारने समझाईश दिया गया। सभी ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को यातायात पुलिस द्वारा जारी यूनिक नंबर लगाने अनिवार्य किया गया। क्षमता से अधिक सवारी न बिठाने एवं आटो, ई-रिक्शा चलाते समय निर्धारित वर्दी पहनने हेतु समझाईश दिया गया।
यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के अधीन कार्यवाही किया जायेगा। शहर के सभी ऑटो, ई-रिक्शा वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, रोड एक्सीडेंट से बचे, सुरक्षित रहें।