Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा विषय पर चर्चा,...

राजनांदगांव: बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा विषय पर चर्चा, संबधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश…

12
0

राजनांदगांव:  को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों पर गहन चर्चा की गई जिसमें जिले के शहर एवं ग्रामीण थानों के थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। शहर के राज इम्पीरियल चौक में भारी वाहनों के आवागमन से बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रम्बलर ब्रेकर निर्माण कराया जाना अति-आवश्यक है। भदौरिया चौक के आगे डॉमिनस पिज्जा के पास सर्विस रोड मुख्य मार्ग से मिलती है एवं नेशनल हाईवे ढलान होने से वाहनो की गति अधिक होती जिससे सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती है।

मुख्य मार्ग में जुड़ने से पहले सर्विस रोड में स्पीड ब्रेकर बनाया जाना आवश्यक है। आशा नगर मोड़ जीवन आवास कॉलोनी के पास ब्रेकर एवं रात्रि के समय हाई मास्क लाईट की आवश्यकता है। रामदरबार चौक से पहले नेशनल हाईवे ढलान होने से वाहनों की गति अधिक होती है जहॉ गति नियंत्रण हेतु रम्बलर ब्रेकर दुरस्त किया जाना है। सोमनी थाना क्षेत्रांतर्गत ब्लीज होटल में रांग साईड आने वाले वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है, जहॉ रोकथाम हेतु रांग साईड नही चलने हेतु साईन बोर्ड लगाकर जागरूक किया जा सकता है। साथ ही रांग साईड चलने वाले वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा सकता है। अंजोरा बायपास के पास दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन नेशनल हाईवे में प्रीति ढाबा के पास जुड़ते है जहॉ अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है। उक्त स्थान में मार्ग चौड़ीकरण एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाकर रोड एक्सीडेंट को कम किया जा सकता है। टेडेसरा चौक के पास हाई मास्क लाईट लाईट की आवश्यकता है।

नेशनल हाईवे में संचालित होटल/ढाबा संचालकों को ढाबा के सामने हाईवे में वाहन खड़ा नही करने पत्राचार किया गया। चिचोला में नेशनल हाईवे में रात्रि के समय वाहन बिना इंडिकेटर जलाये वाहन खड़ी करते है, जिससे अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। चिचोला झूरा नदी के पास अंधा मोड़ होने एक्सीडेंट की घटनाएं अधिक होती है जहॉ जिग-जैग स्टॉपर, स्पीड ब्रेकर बनाकर रोड एक्सीडेंट पर कमी लाई जा सकती है। नेशनल हाईवे में कोलिहापुरी के पास रोड में खड़ी वाहनों को हटाया जाना आवश्यक है। लालूटोला चौक के पास हाई मास्क लाईट, ब्रेकर की आवश्यकता है। फरहद चौक में शहर से बाहर एवं डोंगरगांव की ओर से आने वाले वाहन तेजी से आते है, जहॉ फरहद चौक के पास स्पीड ब्रेकर, हाई मास्क लाईट एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाना आवश्यक है। बालोद जाने वाले मार्ग हल्दी मोड़ नदी के पास अंधा मोड़ होने से सड़क दुर्घटनाओं की आश्ांका बनी रहती है।

जहॉ मोड़ के दोनो तरफ स्पीड ब्रेकर एवं हाई मास्क लाईट की आवश्यकता है। सुरगी चौकी क्षेत्र में कमरतरा मोड़ एवं सिघोला चौक में स्पीड ब्रेकर बनाना आवश्यक है। हल्दी कुम्हालोरी मार्ग में पेड़ कटाई करवाना आवश्यक है। इसी प्रकार डोंगरगावं जाने वाले राजकीय राजमार्ग में जंगलपुर अन्नपूर्णा राईस मिल के पास टू-लेन से सिंगल लेन होने एवं मार्ग सकरा होने से अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उपरोक्त सभी दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में रम्बलर ब्रेकर, हाई मास्क लाईट, रोड चौड़ीकरण हेतु संबंधित विभाग एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी एवं पेड़ो की कटाई हेतु वन विभाग को पत्राचार किया गया। साथ ही यातायात पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों को तेज रफ्तार वाहन चालकों, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड वाहन चालको शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने आदि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here