Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में चक्रवात फेंगल का असर जारी, राजधानी समेत कई जिलों में...

छत्तीसगढ़ में चक्रवात फेंगल का असर जारी, राजधानी समेत कई जिलों में हुई बारिश…

24
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ बीते दो दिनों से चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में कल हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके चलते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बदली के कारण रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ कमजोर होकर गहन अवदाब में तब्दील हो गया है, लेकिन इसका असर अब भी जारी है. आज भी भी सुबह से बदली का मौसम है और कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

बीते दिन ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

राज्य में रविवार को रायपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. राजधानी में शाम को रुक-रुक कर फुहारें पड़ीं, जिससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई. रायगढ़ में सर्वाधिक 8.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया.

सोमवार को भी बदली-बारिश के आसार

आज, 2 दिसंबर को रायपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

आगामी दिनों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, ‘फेंगल’ के कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर अवदाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है. इसके प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक वृद्धि का भी अनुमान है. कुछ जिलों में सुबह कोहरा छा सकता है और आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here