अम्बागढ़ चौकी : बोद्ध विहार माहुद मचांदुर मे अशोक विजयादशमी के अवसर पर तीन दिवसीय धम्मदीप पर्व का आयोजन किया गया है। धम्मदीप पर्व में मुख्य अतिथि . चौकी अनिल मानिकपुरी के करकमलो से धम्मदीप प्रज्वलित की गई। साथ ही साथ भगवान बुद्ध की पूजा वंदना की गई। पूजा वंदना के बाद धम्म की चर्चाएं हुई तथा उपासक व उपासिकाओ को धम्म कां संदेश दिया।।जिसमे सभी बुद्ध उपासक एवं उपासिका आमंत्रित रहे।
धम्मदीप पर्व के आयोजन मे जिलापंचायत सदस्य राजनांदगांव बिरेन्द्र कुमार मसिया , प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव अब्दुल खालिक , मान. पन्ना मेश्राम पूर्व जनपद सदस्य,सरपंच कांति बाई उइके , राजेंद्र मंडावी ओम देवांगन, एश्वर्य साहु उपस्थित रहे सभी अतिथीयो ने बाबासाहेब आंबेडकर के तथा भगवान गौतम बुद्ध के विचारों पर जोर डाला , और भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को जन् जन् तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
इस धम्मदीप प्रज्वलित के कार्यक्रम मे बौद्ध धम्म के वक्ता आर.एस.दामले , प्रज्ञा बौद्ध विहार विकास समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल बोरकर, सरजू बांबेश्वर , गौतम दामले , राजेंद्र बोरकर , सौरभ मिलिंद , धिरज खोब्रागड़े , मधुकर गजभिए, समीर मेश्राम , सुखदेव वासनिक , विष्णु डोंगरे , प्रशांत दामले श्रीमती कैकाड़िन बाई , श्रीमती कांताबाई बांबेश्वर , तथा बहुतो की संख्या मे बौद्ध उपासक और उपासिकाओ की उपस्थिति रही।