Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार कार  पेड़ से टकराकर झाड़ियों में घुसी , युवक-युवती की...

तेज रफ्तार कार  पेड़ से टकराकर झाड़ियों में घुसी , युवक-युवती की मौत, दो लोग जख्मी…

12
0

भिलाई। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-1 में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में युवती समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, कार में चार लोग सवार थे। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए। घटना भट्टी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान मरोदा निवासी लुकेंद्र उइके और दीपिका कौर के रूप में हुई है। वहीं, परमवीर सिंह और पूनम कौर गंभीर रूप से जख्मी है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दो युवती समेत 4 लोग थे सवार

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे कार क्रमांक CG 07 AT 2620 सेंट्रल एवेन्यू रोड पर एक्यूपमेंट चौक की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही थी। कार लुकेंद्र चला रहा था। उसके बगल से एक युवक बैठा था। पीछे की सीट पर दीपिका और दूसरी महिला बैठी थी।

एक ने मौके पर, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

इसी बीच कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर झाड़ियों में जा घुसी। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और डायल-112 को कॉल कर सूचना दी। इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दो घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसे के बाद नहीं खुला एयरबैग

बताया जा रहा है कि, ड्राइवर समेत किसी भी पैसेंजर ने सीट-बेल्ट नहीं लगाया था। इसलिए हादसे के बाद भी एयरबैग नहीं खुले। लोगों का कहना है कि, यदि उन्होंने सीट-बेल्ट लगाया होता, तो एयर बैग खुलने से उनकी जान बच सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here