रायपुर . छत्तीसगढ़ में आज रविवार को कई सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. सीएम साय आज रायपुर में एक नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे और राजनांदगांव में ब्रम्हकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव भी दो जिलों के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा राजधानी में कई सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आायोजित किये गए हैं….
सीएम विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम:
आज (8 दिसंबर) सीएम विष्णु देव साय रायपुर और राजनांदगांव में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनका पहला कार्यक्रम नया रायपुर में होगा, जहाँ वह रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन और हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वह व्हाईट कोट सेरेमनी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, जो मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन है. सीएम साय का यह कार्यक्रम सुबह 12 बजे शुरू होगा.
राजनांदगांव में कार्यक्रमों में भागीदारी
सीएम साय दोपहर 2 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से रवाना होंगे और 2.25 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. राजनांदगांव में वह ब्रम्हकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद, 3.15 बजे वह गायत्री विद्यापीठ स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह में शामिल होंगे. सीएम का यह दौरा शाम 4.45 बजे रायपुर लौटने तक जारी रहेगा.
डिप्टी सीएम साव का बलौदाबाजार-बिलासपुर दौरा
डिप्टी सीएम अरुण साव आज बलौदाबाजार और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन और ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसके बाद, वह शाम को राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे.
नगर में आज के आयोजन
नृत्यांगना जयंती महोत्सव
ब्रम्हपुरी पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन श्रीदत्तात्रेय मंदिर में नौ दिवसीय दत्तात्रेय जयंती महोत्सव का शुभारंभ कलश स्थापना और गुरु चरित्र पाठ से सुबह 7 बजे होगा. इसके अलावा, शाम 6 बजे दीप उत्सव भी आयोजित किया जाएगा.
आयुष्मान कार्ड शिविर
सिंधी समाज द्वारा स्वास्थ्य विभाग रायपुर के सहयोग से आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन सिंधी पंचायत लाखेनगर भवन, सिंधी पंचायत भवन पुराना राजेंद्रनगर और गोदड़ीवाला धाम देवपुरी में किया जाएगा. यह शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा.
निःशुल्क मिलेट्स सेमिनार
हेल्थ केयर एंड शेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मिलेट्स सेमिनार का आयोजन बीटीआई मैदान के सामने शंकरनगर स्थित सिंधु पैलेस में शाम 6.30 से रात्रि 8.30 बजे तक किया जाएगा.
महापंचायत
धोबी समाज की महापंचायत और समाज के विवाह योग्य बेटा-बेटी का परिचय सम्मेलन नातिन धोबिन दाई परिसर, बोरियाखुर्द में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा.
लोकार्पण कार्यक्रम
मराठा मित्र मंडल रायपुर के भवन का लोकार्पण और मराठा समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों का सम्मान स्व. बाबू राव दानी मराठा बोर्डिंग बूढ़ापारा में दोपहर 2 बजे से होगा.
नवकार मंत्र जाप
सकल जैन समाज के नवकार जाप ग्रुप द्वारा महामंत्र नवकार का सामूहिक जाप तेरापंथ अमोलक भवन, सदर बाजार में सुबह 9 से 10 बजे तक किया जाएगा.
बैठक
सरजूबांधा नया तालाब श्मशान घाट विकास समिति की बैठक टिकरापारा स्थित समिति के कार्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित होगी.