Home देश पढ़ाई के वक्त आपके बच्चे का भी भटक जाता है दिमाग, तो...

पढ़ाई के वक्त आपके बच्चे का भी भटक जाता है दिमाग, तो तुरंत करें ये काम…

11
0

हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा मेहनत कर और बड़ी लगन के साथ पढ़ाई कर अच्छे नंबर हासिल करें और पूरी क्लास में फर्स्ट रैंक बनाएं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई करते-करते पढ़ाई से मन भटकने लगता है, जिससे अधिकतर पेरेंट्स परेशान रहते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे का मन भटकने से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

पढ़ाई से नहीं भटकेगा बच्चे का मन
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मन लगाकर पढ़ाई करें और उसका मन ना भटके, तो आप उसकी पढ़ाई के लिए एक शांत वातावरण वाला कमरा चुन सकते हैं. जिस कमरे में आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा है, आप उस कमरे से बाकी सारी चीज हटा दें और केवल किताबें और पढ़ाई से जुड़ा सामान ही रहने दें.

इसके अलावा बच्चों के पास बराबर पढ़ने के लिए कुर्सी, टेबल, किताबें, पेन, पेंसिल जैसी कई सारी चीज उसकी टेबल पर मौजूद होनी चाहिए. अगर आपका बच्चा पढ़ाई से जुड़ी कोई चीज खरीदने के लिए कहता है, तो आप उसे दिलाने में संकोच न करें. आपका बच्चा जो बनना चाहता है, उससे जुड़े कुछ फोटोस आप अपने बच्चों के कमरे में लगा सकते हैं.

पेपर पर टारगेट लिखकर दीवारों पर लगाएं
छोटे-छोटे पेपर पर आप अपने बच्चों का लक्ष्य लिखकर दीवारों पर लगा सकते हैं, इससे बच्चा अंदर ही अंदर पढ़ने के लिए प्रेरित होगा और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए की जान लगा देगा. आप अपने बच्चों के साथ पोमोडो तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तकनीक के अंतर्गत २५ मिनट की पढ़ाई के बाद बच्चा ५ मिनट का ब्रेक लेता है, उसके बाद फिर पढ़ने लगता है. ब्रेक के वक्त बच्चा कमरे से बाहर निकलकर कई सारी एक्टिविटी कर सकता है.

पेशेवर काउंसलर की मदद लें
आप अपने बच्चों के कमरे में इलेक्ट्रिक कैटल के साथ चाय बनाने के कुछ सामान रख सकते हैं, ताकि जब भी बच्चे को नींद आने लगे, तो वह चाय बनाकर पी सकता है. अपने बच्चों को समझने के लिए आप जिस विषय में उसकी ज्यादा रुचि है उस विषय से जुड़ा कोई उदाहरण दे सकते हैं, ताकि बच्चा आसानी से समझ सके. आप घर में सकारात्मक माहौल बनाएं और बच्चों को बिना प्रेशर के पढ़ाई करने दे. इसके अलावा आप किसी पेशेवर काउंसलर की मदद भी ले सकते हैं. इन सभी टिप्स की मदद से आप अपने बच्चों का ध्यान भटकने से बचा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here