कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी डिफ्यूज करते समय सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। उन्हें हाथ और चेहरे में चोट आई है फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार, पानीडोबीर कैंप से बीएसएफ के जवान सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे। इस दौरान हेटारकसा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को जवान डिफ्यूज कर रहा था। इसी प्रक्रिया के दौरान आईईडी में मामूली विस्फोट हो गया, जिससे जवान घायल हो गया। वहीं इलाके में सर्चिंग जारी है।