खरीफ विपणन वर्ष 2024-25
जिले में 66 हजार 323 किसानों से 3272469.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई*
राईस मिलर्स द्वारा कार्य प्रारंभ करने की सहमति दी गई, धान का उठाव तीव्र गति से प्रारंभ*
शासन से प्राप्त निर्देश के तारतम्य में राईस मिलर्स के विरूद्ध की गई कार्रवाई, कस्टम मिलिंग कार्य करने हेतु लिखित सहमति प्राप्त होने पर जांच कार्रवाई की गई स्थगित*
अब तक किसानों को 754 करोड़ 86 लाख 51 हजार रूपए का किया गया भुगतान*
धान उपार्जन केन्द्र से धान का उठाव लगातार जारी*
राजनांदगांव । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी महाभियान अंतर्गत शासन द्वारा किसानों के धान की खरीदी लगातार जारी है। शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही हैै। जिले में अब तक 66 हजार 323 किसानों से 3272469.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई है और 754 करोड़ 86 लाख 51 हजार रूपए का भुगतान किसानों को किया गया है। जिले में धान उपार्जन केन्द्र से धान का उठाव लगातार जारी है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं सतत निगरानी में धान खरीदी का कार्य जारी है।
राज्य शासन के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन पर 15 दिसम्बर 2024 को राजनांदगांव को जिला एसोसिएशन एवं जिले के मिलर्स द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग करने हेतु लिखित सहमति प्रदाय की गई तथा धान उठाव का कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। जिले के समस्त उपार्जन केन्द्रों से परिवहनकर्ता के माध्यम से धान उठाव पूर्व से ही किया जा रहा है। अब जिले के पंजीकृत राईस मिलर्स द्वारा भी धान उठाव का कार्य किया जाएगा, जिससे उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव तेज गति से होगा। जिले में धान उठाव तीव्र गति से होने से उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान क्रय करने हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध है तथा समस्त कृषकों से टोकन के अनुसार धान क्रय किया जा रहा है। जिले में धान खरीदी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
जिले के राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य हेतु मिलों का पंजीयन कर, अनुमति, अनुबंध नहीं किये जाने के कारण धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव नहीं होने से धान खरीदी कार्य प्रभावित हो रही थी। जिले में स्थित राईस मिलों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई किये जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में जिले के अतुल राईस इंडस्ट्रीज ग्राम भोथीपारखुर्द में संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा 15 दिसम्बर 2024 को जांच की कार्रवाई की जा रही थी, कार्रवाई के दौरान ही जिला राईस मिल एसोसिएशन एवं जिले के राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग कार्य करने हेतु लिखित सहमति प्रदाय किये जाने पर जांच कार्रवाई स्थगित की गई। वहीं अवैध धान की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कोचियों, बिचौलियों पर संयुक्त कार्रवाई जारी है।