संचालक मंडल के सात सदस्य व दो चुने गए प्रतिनिधि
राजनांदगांव (दावा)। राजस्व तृतीय श्रेणी कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति का चुनाव किया गया। उनके द्वारा सोसायटी के अध्यक्ष सहित मंडल व अन्य पदाधिकारियों सहित सहकारी सोसायटी के प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया गया, जिसमें सुरेंद्र ओझा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, वहीं उपाध्यक्ष पद पर गंभीरमल जैन बने हैं।
सोसायटी के निर्वाचन अधिकारी एस.एन. चकलाधर थे। समिति के संचालक मंडल में दीपक तिवारी, चित्रभान राव, बरातुराम सोनकलिहारी, श्रीमती पुष्पा देवी सिंह, कृष्ण लाल ग्वाल, श्रीमती भावना साव, श्रीमती कमला टेभरे चुने गए हैं। इसी तरह सोसायटी के प्रतिनिधियों में गणेश बिहारी वर्मा जिला सहकारी संघ के एवं दीपक तिवारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रतिनिधि चुने गए हैं। कालौनी के लोगों ने सुरेंद्र ओझा को निर्विरोध निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।