आज अंबागढ़ चौकी में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस द्वारा बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माहुद मचांदुर के मैदान मे विगत कई वर्षों से ट्रांसफार्मर लगा था , फिर वहा से हटा दिया गया । पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुंभकार और युवा कांग्रेस महासचिव सौरभ मिलिंद ने कहा कि वहा के ट्रांसफार्मर स्थंभो व वायरिंग व्यवस्था को नही हटाई गई है। जिसमे वहा के विद्यार्थियों के लिए तत्पर खतरा और विद्युत करेंट की संभावना बनी रहती हैं। जिसमे विद्यालय के छात्रों को उसी जगह से हर बार गुजरना पड़ता है। वैस इसके पहले भी माहुद मचांदुर के ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन इस समस्या के लिए किसी ने न ही सुनवाई की है नही कोई कार्यवाही की गई है । युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने बिजली विभाग के अधिकारी से अपील की , की वहा के खराब स्थंभ एवं विध्दुत वायरिंग जो मैदान के बीचो बीच है , कृपया वहा से हटाए ताकि विद्यालयीन छात्र छात्राओं को सुरक्षित रखा जा सके।साथ ही साथ ब्लाक के विद्यालय और महाविद्यालय मे भी विध्धुत खंभे और ट्रांसफार्मरों को व्यवस्थित करने की बात की गई और एनएसयूआई ने एक सप्ताह के भीतर उक्त व्यवस्था को कराने के लिए लिए कहा गया । अन्यथा विभाग के खिलाफ उपर शिकायत और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन सौपते समय एनएसयूआई अध्यक्ष महेन्द्र कुंभकार, प्रशांत शर्मा , जिला सचिव मनीष साहू, प्रवक्ता व यूवा कांग्रेस महासचिव सौरभ मिलिंद, ब्लाक उपाध्यक्ष वैभव सिंह परिहार, उपाध्यक्ष पुरन्दर भरद्वाज महासचिव दीपक पटेल, संदीप रंगारी, योगेश देवांगन योगेंद्र रामटेके, जिला सचिव तारा पटेल , बबीता चंन्द्रवंशी थे।