गांधी विचार पदयात्रा में दूसरे दिन भी शामिल हुए सैकड़ों ग्रामीण
ग्राम रसमड़ा, सिलोदा, खपरी, अंजोरा में पदयात्रा में गांधी जी के आदर्शों एवं विचारों का किया गया स्मरण
दुर्ग(अबतक समाचार वेब डेस्क):- 12 अक्टूबर 2019/ गांधी विचार पदयात्रा के विकासखंड स्तरीय आयोजन के दूसरे दिन आज रसमड़ा, सिलोदा, खपरी, अंजोरा एवं अन्य निकटवर्ती गांवों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों ने गांधी जी के आदर्शों और विचारों को प्रस्तुत किया। पदयात्रा जहां जहां पहुंची, लोगों ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर पदयात्रियों का स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि शासन द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कुपोषण से लड़ाई की महती योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को पोषण के दायरे में लाने अतिरिक्त पोषाहार की व्यवस्था की गई है। सुपोषण किट के माध्यम से माताओं को उचित पोषाहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजारों में भी मेडिकल टीम भेजी जा रही है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप सुराजी गांव बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है। नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की आधारशिला तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी अपने विचार साझा किए। ग्रामीणों ने कहा कि महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर यह सुंदर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिससे नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पदयात्रा में भाग लेने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बहुत उत्साह से हमने इस आयोजन में हिस्सा लिया, गांधी जी के विचारों पर चलने का संकल्प भी हमने लिया है। दुर्ग में जनपद पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने पदयात्रा में भाग लेने वाले जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।