पुणे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 136 रन बनाए। फाफ डू प्लेसी 52 और मुथुसामी 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम अभी मेजबान टीम से 465 रनों से पीछे है। उमेश यादव अब तक भारत के लिए 3 विकेट झटक चुके हैं। फॉलोऑन से बचने के लिए मेहमान टीम को पहली पारी में 401 रन बनाने होंगे।
दूसरे दिन के पहले सत्र की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को दो झटके लगे। एनरिक नॉर्टजे (3) को मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों गली पर कैच कराया। इसके बाद उमेश यादव ने जमे हुए बल्लेबाज थेनिस डी ब्रुइन (30) को रिद्धिमान साहा के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दिया। इस समय मेहमान टीम का कुल स्कोर 53 रन था। आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने अपनी सुझबुझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत अर्धशतक जड़ा और डी कॉक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 85 रन की अहम साझेदारी की। डी कॉक लय में नजर आ रहे थे लेकिन लंच से कुछ समय पहले 31 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।