इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत रोमन रेंस और सैथ रॉलिस के मैच से हुई। फैंस को ‘शील्ड’ भाइयों के मैच की उम्मीद नहीं थी। हालांकि बिग डॉग और यूनिवर्सल चैंपियनशिप ने काफी समय बाद सिंगल्स मैच में दस्तक दी। इस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन फीन्ड की एंट्री ने इस पूरे मुकाबले के रोमांच को खत्म कर दिया।
दरअसल, मैच काफी अच्छा चल रहा था। रॉलिंस और रोमन रेंस दोनों के मूव्स के साथ साथ बेहतरीन एक्शन भी देखने को मिल रहा था। एक पल तो ऐसा आया था जब रोमन रेंस स्पीयर मारने गए लेकिन उसी मूव को सैथ रॉलिंस ने पैडीग्री में बदल दिया। क्राउड को लगा कि रेंस हार जाएंगे लेकिन उन्होंने खुद को पिन होने से बचा लिया।
इसी बीच फीन्ड का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग के नीचे से एंट्री करते हुए सैथ रॉलिंस पर अटैक किया और फिर रिंग के नीचे खींच लिया। थोड़ी देर बाद दर्द से चिल्लाते रॉलिंस फिर से ऊपर आए। ये अटैक काफी खतरनाक था जिससे फैंस भी काफी हैरान रह गए थे।
हालांकि ऐसा क्यों हुआ ये किसी को समझ नहीं आया लेकिन रोमन रेंस इस अटैक के दौरान नहीं दिखे। रॉलिंस इस सैगमेंट बाद दर्द से चिल्लाते रहे। आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस और फीन्ड का मुकाबला हैल इन ए सैल में हुआ था लेकिन सैथ रॉलिंस ने किसी तरह अपने टाइटल को बचा लिया था। हैल इन ए सैल में फीन्ड को पहले रॉलिंस ने बहुत बुरा मारा था लेकिन फीन्ड ने वापसी करते हुए रॉलिंस पर अटैक किया था।
अब इस अटैक से कयास लगाया जा रहा कि क्राउन ज्वेल पीपीवी में इन दोनों का मैच होगा और सऊदी के फैंस को फीन्ड का खतरनाक रुप देखने को मिलेगा।