Home देश-विदेश अगर कनाडा बन जाए अमेरिका का 51वां राज्य तो क्या होगा ‘बड़ा...

अगर कनाडा बन जाए अमेरिका का 51वां राज्य तो क्या होगा ‘बड़ा खेल’

4
0

दुनिया भर में इन दिनों ग्रीनलैंड, कनाडा और पनामा नहर को लेकर खूब चर्चा हो रही है, जिसमें खासतौर पर कनाडा के अमेरिका का 51 वां राज्य बनने की चर्चा जोरों पर है. इसकी शुरुआत 5 नवंबर 2024 को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की फ्लोरिडा में मुलाकात से हुई. इस मुलाकात में दोनों के बीच टैरिफ को लेकर गहरी बातचीत हुई, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयातित सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी. इसके बाद 16 दिसंबर 2024 को कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब जस्टिन ट्रूडो पर दबाव बना और उन्होंने भी 6 जनवरी 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ठीक उसी दिन सोशल मीडिया X पर डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर लिखा कि “कनाडा के कई लोग अमेरिका का 51 वां राज्य बनना पसंद करेंगे. अमेरिका अब भारी व्यापार घाटा और सब्सिडी नहीं सह सकता जो कनाडा के अस्तित्व के लिए आवश्यक है, जस्टिन ट्रूडो यह समझते थे, और इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया”. ये लिखते ही पूरी दुनिया में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और कनाडा के अमेरिका का 51 वां राज्य बनने की चर्चाएं गरम हो गई.

क्या हो अगर सच में कनाडा 51 वां राज्य बन जाए?
क्षेत्रफल: अमेरिका, रूस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ा देश बन जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 1,98,11,345 वर्ग किलोमीटर होगा. यह पूरे उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप का 80% और पूरी पृथ्वी के कुल भूमि क्षेत्र का 13% होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here