Home समाचार पूर्व सांसद द्वय अभिषेक सिंह व मधुसूदन सादव के हाथों दैनिक ‘दावा’...

पूर्व सांसद द्वय अभिषेक सिंह व मधुसूदन सादव के हाथों दैनिक ‘दावा’ के रंगीन कैलेंडर का हुआ विमोचन

71
0

ग्रह-नक्षत्र वार-तिथि की समुचित व्यौरा वाली आकर्षक रंगीन कैलेंडर के विमोचन पर अतिथियों ने दावा परिवार को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

राजनांदगांव (दावा)। अयोध्या में विराजित भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम वर्षगांठ अवसर पर दैनिक ‘दावा’ कार्यालय में अंचल के लोकप्रिय दैनिक दावा के रंगीन कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह व अध्यक्षता प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने की। आगत अतिथियों का स्वागत दैनिक दावा के प्रधान संपादक दीपक बुद्धदेव व प्रबंध संपादक सूरज बुद्धदेव ने किया। ग्रह-नक्षत्र वार-तिथी, पर्व-त्यौहार की समुचित जानकारी देने वाला रंगीन आकर्षक कैलेण्डर के विमोचन करते हुए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि अंचल में लोकप्रिय दैनिक दावा अपने आप में संपूर्ण अखबार है। इसके सम्पादक आदरणीय अंकल दीपक बुद्धदेव जी का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा हमें मिलता रहा है। उन्होंने दावा कैलेंडर के विमोचन पर दावा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह यह रंगीन एवं आकर्षक कैलेंडर अपने पंचअंगीय भाव से परिपूर्ण है, उसी भाव के साथ निभाने वाले लोग इसकी निरंतरता बनाते हुए समाज के बीच अपने लेखन से विशेष पहचान बनाते हुए सफल होते हैं। आज हम इस कैलेंडर के विमोचन के समय सभी परिवार भाव से बैठे हुए हैं, जिसमें हम सबके बीच आत्मीयता झलक रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने दावा परिवार के रंगीन कैलेंडर विमोचन पर दावा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दैनिक ‘दावा’ के प्रधान संपादक श्री बुद्धदेव ने आगत अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में राजनांदगांव का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकप्रिय विधायक व छत्तीसगढ़ के तीन-तीन बार मुख्यमंत्री रहे वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि दावा परिवार के सरोवर में कंवल कलैण्डर रूपी कमल का ही फूल खिला है। उन्होंने आगत अतिथियों को नव-वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नया साल सबके लिए शुभ एवं मंगलमय हो कहा।’दावा’ के कैलेंडर के विमोचन अवसर पर हज कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमति रुबीना अंजुम अल्वी, नगर निगम के पूर्व सभापति शिव वर्मा, भाजपा के तरुण लहरवानी, गिन्नी चावला, बरिष्ठ नागरिक प्रेमचंद बाफना, लोहाणा समाज के ज्ञातिरत्न जगदीश भाई कोटक, गिरीश सोनछात्रा, नरेश तत्रा, शैलेश बुद्धदेव, योगेश कोटक, मनीष साहिता, प्रदीप श्रीवास्तव, आत्माराम कोशा, निखत परवीन सहित दावा के स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here