मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे और इस दौरान एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे।
मोदी ने ट्विटर पर बताया कि महाराष्ट्र में रविवार को प्रचार करुंगा। जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं। राजग हमारे युवा और दूरदर्शी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के आधार पर लोगों के बीच जा रहे हैं। हम राज्य की सेवा करने के लिए पांच और साल मांगेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट् में तीन रैलियों को संबोधित कर पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।