नादिया । पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में अपराधियों ने 52 वर्षीय एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा सांसद ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा का सदस्य था।
पुलिस ने बताया कि हरलाल देबनाथ परचून की एक दुकान चलाता था, जिसकी राणाघाट पुलिस थाने के अंतर्गत हबीबपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पत्नी चंदना देबनाथ ने बताया कि दो हमलावर दुकान पर आए और उन्होंने कुछ समान मांगा, और जब वह उनके लिए सामान निकाल रहा था, उन्होंने हरलाल पर गोलीबारी की और वे वहां से फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अपराधियों का पता लगाने और हत्या के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है।