तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई और बैशाखुराम की मौके पर ही मौत हो गई।
राजनांदगाव में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। मंगलवार को जिले के अलग-अलग जगहों में हुए सड़क दुर्घटना में पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ एक जवान की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की भी मौत होने की मामला सामने आया है। घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल है
डोंगरगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को साल्हेटोला निवासी बैशाखुराम और महेन्द्र कुमार ठाकुर बाइक में सवार होकर ग्राम उमरवाही बजार जाने निकले थे। बाइक बैशाखु राम चला रहा था । इस दौरान गोडलवाही एवं बड़गांव रोड पुल के पास तेज रतार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई और बैशाखुराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेन्द्र ठाकुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। वहीं छुरिया थाना क्षेत्र के बरेठटोला के पास तेज रफ़्तार बाइक मोड़ में अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा घायल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उमरवाही निवासी विकास कुमार धनेन्द्र एवं देवनारायण विश्वकर्मा बाइक में सवार होकर हाजरा फाल महाराष्ट्र घुमने गए थे। हाजरा फाल से वापस लौटते समय ग्राम बरेठटोला मोड के पास तेज रतार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे फिसल कर गिर गया। घटना में विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देवनारायण विश्वकर्मा घायल है।