राजनांदगांव (दावा)। भारतीय जनता पार्टी महापौर पद के उमीदवार मधुसूदन यादव ने कल देर रात्रि तक शहर के बलरामदास वार्ड, बलदेव प्रसाद मिश्र वार्ड, ठाकुर ह्रश्वयारेलाल सिंह वार्ड, तुलसीपुर वार्ड एवं वर्धमान नगर क्षेत्र का व्यापकजनसंपर्क करते हुये अनेक स्थानों पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि आपका दिया हुआ हर एक वोट शहर के उज्जवल भविष्य की असली ताकत बनेगा। शहर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में केन्द्र व राज्य की सरकारें निरंतर प्रयास कर रही है, हमने पूर्व में शहर के विकास के लिये जो भी कार्य किया है वह सब आपके सामने है। आने वाले समय में विकास, स्वच्छता व पारदर्शिता कायम की जायेगी। पिछले वर्षो में नगरीय निकाय में कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार व कुशासन का नया अध्याय लिख दिया था। केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में हमेशा बाधा उत्पन्न की गई, शहर के सर्वागीण विकास के लिये कृत संकल्पित है।
कांग्रेस द्वारा शहर में फैलायें गये कुशासन को समाप्त करने का समय आ गया है, इस कुशासन को आपके आशीर्वाद से मुक्त किया जायेगा, ये विश्वास मैं आपकों हृदय से दिलाता हूॅ। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव ने पार्टी के प्रदेश स्तर पर जारी चुनाव घोषणा पत्र जिसे अटल विश्वास पत्र के नाम पर जारी किया गया है कि चर्चा करते हुये कहा कि नजूल भूमि मालिकाना हक के लिये नया कानून बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया जायेगा ताकि नजूल भूमि में काबिज लोगों को तथा सभी पट्टाधारकों को उनकी प्रापर्टी घोषित कर भूस्वामी बन सकें। शहर को एक योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने कार्ययोजना बनाई जायेगी, शहर की सभी स्ट्रीट लाईटें सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित करने की बड़ी परियोजना पर काम किया जायेगा। आवागमन व्यवस्था को बेहतर करने के लिये स्थानीय सडक़ों, फुटपाथों का निर्माण करेंगे इसी तरह ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों के लिये ऑटो स्टैण्ड में चार्जिंग पाइण्ट की स्थापना की जायेगी ताकि परिवहन की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकें।
महाविद्यालयों व हाईस्कूलों में फ्री वाई-फाई की सुविधा स्थापित करेंगे वही शहर में चिन्हित 50 स्थानों पर वाई-फाई स्पॉट विकसित किया जायेगा ताकि आम नागरिकों को मुक्त इंटरनेट सुविधा का लाभ मिल सकें। श्री यादव ने आगे कहा कि सडक़ पर व्यापार करने वाले ठेला चालकों व स्ट्रीट वेण्डरों के सहयोग के लिये प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के माध्यम से तीस हजार रूपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इसी के साथ स्मार्ट वेडिंग जोन फूड स्ट्रीट की स्थापना हेतु एक समुचित नीति बनाई जायेगी, जिससे सडक़ में व्यापार करने वालों को बढ़ावा मिल सकें। शहर में आये-दिनों सडक़ो पर घुमने वाले पशुओं से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है, शहरवासियों को आवारा पशुओं से मुक्त दिलाने कारगार कदम उठाये जायेंगे, इसी के साथ आवारा कुत्तों की संख्या को न्यूनतम करने के लिये समग्र नीति तैयार की जायेगी, शहर में ग्रीन बेल्ट और वृक्षारोपण पर जोर दिया जायेगा, इसके लिये हरे-भरे स्थानों को मनोरंजन क्षेत्र बनाकर वायु की गुणवत्ता में सुधार कर जैव विविधता को बढ़ावा दिया जायेगा।
स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करना भी उनकी प्राथमिकता होगी। जनसपर्क के दौरान वार्ड नं. 14 के पार्षद प्रत्याशी मुकेश चौबे, वार्ड नं. 15 के प्रत्याशी प्रमोद झंझाड़े, वार्ड नं. 16 के प्रत्याशी पारस वर्मा, वार्ड नं. 17 के प्रत्याशी किशुन यदु व वार्ड नं. 18 के प्रत्याशी रेखा अभय पारख के साथ ही अजित जैन, राजेन्द्र जैन (बंटू), सागर यादव, शैल यादव, बंटी काण्डा, मुन्ना यादव, सतीष रेवतकर, राजू बिझलेकर, गोलू सोनी, ऋषिदेव चौधरी, मुकेश बघेल, विनोद चौरडिय़ा, सागर गोलछा सहित वार्डवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।