छुरिया (दावा)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पंचायत के नए बस स्टैण्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी सभा में कहा कि एक साल हो गया ये सरकार में एक भी रूपया नहीं आया। प्रदेश में विकास के काम बंद पड़े हुए हैं। हमारी सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई। मुफ्त में ईलाज, दवाई, बिजली बिल हाफ, सभी को बंद कर कर दिया गया है। जगह-जगह शराब दुकाने खुल रही है और शराब की कीमत बढ़ा दी गई है। धान बेचने किसान टोकन के लिए परेशान है। गर्मी की फसल में किसानों को यूरिया मिलना बंद हो गया है, यूरिया ब्लैक में 300 सौ से 400 सौ रूपये में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रितेश जैन एवं 15 वार्ड के सभी पार्षदों को चुनाव में जीताकर नगर पंचायत
छुरिया में रितेश जैन को जीताने की अपील
में चौथी बार कांग्रेस की सरकार बनाये। चुनावी सभा में विधायक भोलाराम साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर की बहुत चिन्ता की, यहां खूब विकास हुआ, डिवाइडर, सी.सी. सड़क, मुक्तिधाम सौंदर्याकरण, पौनीपसरा बाजार हाट एवं 65 परिवार को वनभूमि पट्टा वितरण किया गया। इस बार
कांग्रेस के प्रत्याशिय को जिताएं और कांग्रेस की सरकार बनायें। विधायक निधि से नार के विकास कार्य होंगे। इस बभा में पूर्व विधायक श्रीमती छन्त्री साह, प्रकाश यादव, नवार खान, रमेश जैन, यशवंत तिगरी, श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, सतीश पटेल, तरूण सिन्हा, अब्दुल खान उपस्थित थे।