Home Uncategorized राजनांदगांव वनमंडल के नए वनमंडलाधिकारी बीपी सिंह ने संभाला पदभार

राजनांदगांव वनमंडल के नए वनमंडलाधिकारी बीपी सिंह ने संभाला पदभार

58
0

राजनांदगांव – जिला राजनांदगांव वनमंडल के नए वनमंडलाधिकारी बीपी सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है ! 2002 के बैच आईएफएस श्री सिंह का बलरामपुर से राजनांदगांव स्थानांतरण हुआ है ! श्री सिंह का राजनांदगांव से पूर्व में भी प्रशासनिक अफसर के रूप में नाता रहा है ! वे 1998 में बतौर वन अनुभागीय अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके है ! बताया जा रहा है कि पूर्व प्रशासनिक अनुभव के आधार पर राज्य सरकार ने उनकी पदस्थापना की है ! पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह चिरचारी डिपो में नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने रवाना हुए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here