Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)कन्या शिक्षा परिसर में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस

(अम्बागढ़ चौकी)कन्या शिक्षा परिसर में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस

74
0

अम्बागढ़ चौकी. भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस मनाया जाना है , इसके तहत 15 तारीख दिन मंगलवार को विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया ! कार्यक्रम को विद्यालय के प्राचार्य राधेलाल भुआर्य,शिक्षकगण कमलेश गोस्वामी,शेषराम जयते,हेमलता श्रीवास्तव,अनिल कुम्भकार,लता शर्मा,सेवकराम साहू व आदि शिक्षकों ने एक एक करके सम्बोधित किया ! व्याख्याता कमलेश गोस्वामी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शौच के बाद या किसी भी प्रकार का अन्य कार्य करने के बाद हाथ धोकर ही भोजन करना चाहिए ! इस दौरान उन्होंने हाथ धोने के तरीके भी बताये !

सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ भी दिलाया गया कि मै खाना खाने से पहले व शौच से आने के बाद तथा किसी भी गन्दगी को छूने के बाद हाथ धोऊंगी /धोऊंगा और दूसरों को भी हाथ धोने के लिए प्रेरित करूंगी/करूँगा ! इसके अलावा कार्यक्रम में छात्रा कुमारी रागनी,गीतिका,नेहा,सुमित्रा,नंदनी,भूमिका ने स्वच्छता पर गीत ,कविता ,भाषण की मनमोहक प्रस्तुति दी ! कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष बंसोड़ ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश सिन्हा, अफशान खान एवं पीटर तिग्गा उपस्थित रहे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here