1994 से लगातार गौरी नगर की जनता से मिल रहा आशीर्वाद
राजनांदगांव :- गौरी नगर वार्ड क्रमांक 13 से राज्य अल्पसंयक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रहे साथ ही नगर निगम में पूर्व में अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष रहे अधिवक्ता हफीज खान ने बड़ी जीत दर्ज की है। वे गौरी नगर से पांचवीं बार पार्षद के रूप में निर्वाचित हुए हैं। सन् 1994 जब से राजनांदगांव नगर निगम बना तब से लगातार आज तक जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है, जिसमें पांच बार वे स्वयं एक-एक बार समद खान व शारदा तिवारी कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्षद रही हैं। उक्त मौके पर उन्होंने बाजे- गाजे आतिशबाजी सहित भव्य विजय जुलूस के रूप में समर्थकों के साथ पूरा वार्ड घूमकर गौरी नगर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। सबसे पहले रेलवे क्रॉसिंग के पास वार्ड के युवाओं द्वारा आतिशबाजी कर जोशीला स्वागत किया। तत्पश्चात सीधे दुर्गा मंदिर व शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्ड भर में घूमकर सबका आभार व्यक्त किया। आभार रैली में जगह-जगह लोगों ने उन्हें माला पहनाकर, आरती उतारकर उनका स्वागत किया। वार्ड भ्रमण के दौरान न्यू आदर्श महिला मंडल की महिलाओं ने आरती कर स्वागत किया।
तत्पश्चात अचानक नगर मंदिर समिति अध्यक्ष रंजीत यादव ने सदस्यों समेत स्वागत किया। उसके बाद मस्जिद गली के सामने इमाम बाड़ा मुस्लिम समुदाय कौमी एकता के द्वारा भव्य स्वागत तत्पश्चात शीतला मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ख़ालेपारा में भी केक कटवाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही महादेव नगर में स्वागत इत्यादि और भी जगहज गह पर स्वागत किया गया। जिसमें समस्त वार्डवासी शामिल हुए व पूरे वार्ड में बेहद उत्साह का माहौल दिखा। उक्त रैली में मुय रूप से पूर्व पार्षद समद खान, युवा यादव समाज अध्यक्ष हरीश यादव, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, विजय यादव, जाकिर खान, यासीन शेख, हारिस खान, अन्नू खान, शंकरलाल छेदैय्या, गुंडेश, संतोष, यकीस दास, बिलाल, सूरज, मनोज, अविनाश चौरे, जॉन रूबीन, नरेंद्र सुलाखे, कार्तिक राम ठाकुर, भरत शर्मा, परवेज़ अतर, सतीश लाल, संजू लाल, गोपी सिन्हा, अशोक शर्मा, अनीश खान, इरफान, बंशी साहू, वीरेंद्र शर्मा, देवेंद्र पीटर, जलालुद्दीन (कालू) सहित बड़ी संया में वार्डवासी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में युवाओं द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई, साथ ही साईं धमाल पार्टी प्रो. अरविंद निर्मलकर द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई।