Home देश कश्मीर पर विरोध के चलते पीएम मोदी ने रद्द की प्रस्तावित तुर्की...

कश्मीर पर विरोध के चलते पीएम मोदी ने रद्द की प्रस्तावित तुर्की यात्रा?

51
0

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महीने के अंत में प्रस्तावित तुर्की का दौरा रद्द कर दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रिजेब तैय्यप अर्दोआन ने सितंबर में हुई संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में कश्मीर मुद्दे पर भारत का विरोध किया था। यही नहीं, फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की पैरिस में हुई बैठक के दौरान भी उसने पाकिस्तान का ही समर्थन किया था। माना जा रहा है कि तुर्की के कश्मीर पर इस रवैये के चलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने यह फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय तुर्की दौरा प्रस्तावित था।

यह पीएम नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहली तुर्की यात्रा होती। 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब में मेगा इन्वेस्टमेंट समिट के बाद उनका तुर्की जाने का कार्यक्रम था। अंकारा के दौरे को रद्द करने से साफ है कि भारत और तुर्की के बीच संबंध निचले स्तर पर हैं। दोनों देशों के बीच कभी भी बहुत मधुर संबंध नहीं रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे में दोनों देशों के बीच ट्रेड और डिफेंस पर चर्चा होने का प्रस्ताव था।

हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस दौरे के रद्द होने की खबरों पर साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, ‘यह दौरा फाइनल ही नहीं हुआ था, ऐसे में रद्द होने का कोई सवाल ही नहीं उठता।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में जी-20 समिट के लिए तुर्की का दौरा किया था। इसके अलावा ओसाका में इस साल जी-20 से इतर पीएम मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रिजेब तैय्यप अर्दोआन से मुलाकात की थी। इससे पहले जुलाई, 2018 में अर्दोआन ने भारत का दो दिवसीय दौरा किया था।

तुर्की और मलयेशिया को कारोबार में भी झटका देने की तैयारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत के खिलाफ राय रखने को लेकर मलयेशिया और तुर्की से आयात पर पाबंदी का भी फैसला लिया है। सरकार और इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है भारत मलयेशिया से पाम ऑइल के इंपोर्ट को सीमित करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा कई अन्य उत्पादों के इंपोर्ट पर भी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री की इस संबंध में हाल ही में हुई मीटिंग के बारे में जानकारी रखने वाले एक सरकारी और एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने ऐसी प्लानिंग की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here