अम्बागढ़ चौकी – ब्लाक के ग्राम चिल्हाटी में एक झोला छाप खुद को डॉक्टर बताकर और बर्षो से बकायदा क्लिनिक खोलकर लोगो का इलाज कर रहा है ! ग्राम चिल्हाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित झोलाछाप के क्लिनिक में लोगो का इलाज करने के नाम पर अंग्रेजी,एलोपेथिक,आयुर्वेदिक दवाइयों का व्यापार चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग मूक दर्शक बन कर बैठा हुआ है ! ग्रामीणों के बताए अनुसार झोलाछाप डॉक्टर विश्वास कई सालों से गांव में क्लिनिक का संचालन कर रहा है और छोटी बड़ी सभी बीमारी का इलाज करने गोली दवाई के साथ इंजेक्शन भी लगाता है,और लोगो से मोटी रकम ऐंठता है !
सेटिंग का खेल :- ग्राम चिल्हाटी के बीच चौक में कई वर्षों से डॉक्टर बनकर क्लिनिक संचालित कर रहे एस.के. विस्वास से जब उनकी योग्यता और क्लिनिक चलाने मान्यता सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैने बारहवीं तक कि पढ़ाई की है ! क्लिनिक चलाने मान्यता नही ली है , 35 वर्षो से संचालन कर रहा हूं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आते जाते है सब से अच्छा सम्बन्ध है कोई मना नही करता ! संचालक के बातो से पता चलता है कि इतने वर्षों से अवैध क्लिनिक का संचालन और झोलाछाप डॉक्टरी स्वास्थ्य विभाग से मिली भगत के बिना सम्भव नही है !
ये भी बड़ी दिक्कत :- ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक प्रैक्टिस करने नहीं जाते हैं। अगर उन्हें भेजा भी जाता है तो वह सीएमओ कार्यालय में सेटिंग कर देते हैं। फिर कई दिनों तक गायब रहते हैं। इस तरह की स्थिति में लोग बेबस होकर झोलाछाप के पास पहुंच जाते हैं। जिम्मेदार अधिकारी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। डॉक्टरों के नहीं होने से झोलाछाप को अपनी प्रैक्टिस का भी मौका मिल जाता है।