Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)संस्कार उच्चतर मा.विद्यालय को मिली नवोदय परीक्षा केंद्र की मेजबानी

(अम्बागढ़ चौकी)संस्कार उच्चतर मा.विद्यालय को मिली नवोदय परीक्षा केंद्र की मेजबानी

60
0

अम्बागढ़ चौकी – विकाखण्ड वनांचल क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान संस्कार स्कूल को 2020 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया है ! 11 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए नगर के छह स्कूलों को केंद्र बनाया गया है ,जिसमे प्रथम बार संस्कार स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है ! संस्कार स्कूल परीक्षा केंद्र में तीन सौ परीक्षार्थी नवोदय में प्रवेश पाने परीक्षा देने बैठेंगे ! संस्कार स्कूल के डायरेक्टर (संचालक) दुर्गेश कुम्भकार ने बताया कि नवोदय विद्यालय से आये स्कूल निरीक्षको की टीम ने हमारे संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने उपयुक्त पाया ! 12 कमरों सहित मूलभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण एवं 600 परीक्षार्थी के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर की उपलब्धता को देखते हुए नवोदय प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया है ! उल्लेखनीय है कि संस्कार स्कूल वही निजी शिक्षण संस्था है जहाँ की छात्रा ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य के टॉप-10 में जगह बनायी थी और क्षेत्र का नाम रोशन किया था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here