जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर कांगे्रस के किले को ध्वस्त किया प्रशांत कोड़ापे ने
डोंगरगढ़:- विगत 16 वर्षों से भाजपा युवा मोर्चा में सक्रियता के साथ कार्य करने वाले भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष प्रशांत कोड़ापे ने जिला पंचायत क्षेत्र क्र.९ से अपनी प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा रमेश साहू पर बड़े अंतर से १३ हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कर मुख्य धारा की राजनीति में धमाकेदार प्रवेश किया है।
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम अंडी के मूल निवासी प्रशांत कोड़ापे ने दावा प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान कहा कि राजनीति में सुचिता के स्थान पर दमनकारी नीति एवं जनता का शोषण करने वालों को क्षेत्र की जनता ने मतदान के माध्यम से सबक सिखाया है। मेरी जीत उन सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिन्होंने पूरी ईमानदारी से मेहनत की और मुझ पर अटूट विश्वास किया। मैं अपने वरिष्ठ जनों एवं क्षेत्र के मतदाताओं का सदैव आभारी रहूंगा, जिनके आशीर्वाद से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं।
पिता से मिली राजनीति में आने की प्रेरणा
चर्चा के दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य प्रशांत कोड़ापे ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र कोड़ापे ग्राम पंचायत अंडी के लगातार 20 वर्षों तक सरपंच का दायित्व कुशलतापूर्वक निभा चुके हैं। बचपन से घर का माहौल राजनीतिक पृष्ठभूमि का रहा है। जिसके कारण उनकी राजनीति में आने की इच्छा जागृत हुई। भाजपा व समाज में विभिन्न दायित्व निभा रहे है प्रशांत स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने वाले श्री कोड़ापे की रुचि लघु व्यवसाय के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों के माध्यम से आम जनों को मूलभूत सुविधा प्रदान कराने की रही है। अपनी प्रतिभा के दम पर आज वे डोंगरगढ़ – राजनांदगांव मार्ग पर स्थित ग्राम मूरमुंदा में पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे हैं।
सामाजिक, धार्मिक एवं जनहित के कार्यों में रुचि रखने वाले श्री कोड़ापे 2011 से 2015 तक भाजयुमो का मंडल महामंत्री लाल बहादुर नगर, 2015 से 2020 तक भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर नगर,2020 से वर्तमान तक भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष राजनांदगांव के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। 2022 से 2024 तक जिला अध्यक्ष युवा सर्व आदिवासी समाज राजनांदगांव का दायित्व निभा चुके हैं। इस दौरान श्री कोड़ापे ने लाल बहादुर मंडल में शसक्त युवा साथियो को जोडऩे का काम, विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीति का विरोध, पी.एस.सी. घोटाला घेराव में युवा साथियों के साथ विशेष सहयोग समय-समय पर युवाओं को जोडक़र बाइक रैली द्वारा कांग्रेस सरकार का विरोध प्रदर्शन अपनी युवा टीम के साथ कांग्रेस सरकार का समय समय पर पुतला दहन कर कांग्रेस सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। श्री कोड़ापे ने भारतीय जनता पार्टी के विचारों को लेकर जन समुदाय, किसानों एवं क्षेत्रवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया।