चुने गए पूर्व सरपंच व जनपद सदस्यों के अनुभवों का भी मिलेगा लाभ
डोंगरगांव :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनेक दिलचस्प परिणाम सामने आये हैं। डोंगरगांव जनपद क्षेत्र के सदस्यों के जीत का अंतर, खारिज वोटों से भी कहीं कम और खारिज मतों की संया के आंकड़े काफी रोचक हैं। जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 बांकल से पारवती सूर्यवंशी 204 मतों से अपनी जीत दर्ज की हैं। इसी प्रकार क्षेत्र क्र. 2 तुमड़ीबोड़ से सरिता मदन साहू 165 मत, क्षेत्र क्रमंाक 3 कोहका-ढ़ाबा से जया तिमेश साहू 513 मत, क्षेत्र क्रमांक 4 घोरदा से उमेश कुमार साहू 1078 वोटों से अपनी जीत दर्ज की है। क्षेत्र क्रमांक 5 मचानपार से दौवा नारंग 55 मत, क्षेत्र क्रमांक 6 मारगांव से कुमान सिंह नेताम 352 मत, क्षेत्र क्रमांक 7 दीवानभेड़ी से ममता पटेल 991 मत, क्षेत्र क्रमांक 8 मनेरी से विवेक कुमार मंडावी 112 वोट, क्षेत्र क्रमांक 9 आरी से शोभना लिलेश पटेल 614 मत, क्षेत्र क्रमांक 10 माथलडबरी से हरिला साहू 766 मत, क्षेत्र क्रमांक 11 खुज्जी से रवि कुमार साहू 414 वोट, क्षेत्र क्रमांक 12 खुर्सीपार से गैंदाबाई सेवक साहू 39 वोट, क्षेत्र क्रमांक 13 रूदगांव से दीपक बाई पटेल 968 मत, क्षेत्र क्रमांक14 अर्जुनी से रेशमलाल साहू 171 मत, क्षेत्र क्रमांक 15 रामपुर से मनीष कुमार साहू 861 मत, क्षेत्र क्रमांक 16 मोखली से रेशमा साहू 1254 मत, क्षेत्र क्रमांक 17 करमतरा से टुमन लाल साहू 244 मत, क्षेत्र क्रमांक18 कोकपुर से रंजीता पडोती 252 मत, क्षेत्र क्रमांक 19 तिलईरवार से कांतीबाई कंवर 1088 मत और क्षेत्र क्रमांक 20 आसरा से अनीता पंचारी 53 वोटों से अपनी जीत दर्ज की है।
बता दें कि इस चुनाव में रेशमा साहू ने सबसे अधिक 1254 मतों के अंतर से अपनी जीत दर्ज की है। वहीं अनीता पंचारी सबसे कम मात्र 53 मतों के अंतर से जीत अपने नाम किया है। इसके अलावा क्षेत्र क्रमांक 19 तिलईरवार में सबसे अधिक 300 मत खारिज हुए हैं। जबकि क्षेत्र क्रमांक 15 में अ यथी दीनू यादव को 41 और माधुरी ठाकुर को मात्र 72 वोट मिले हैं, जो कि इस क्षेत्र में खारिज 120 मतों से भी काफी कम हैं। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 7 में रानू तिलक सिन्हा को महज 122 मत मिले हैं, जबकि खारिज मत 138 है। क्षेत्र क्रमांक 6 में एक अयर्थी कोठारी सर को 202 मत प्राप्त हुए। जबकि इससे अधिक खारिज मतों की संया 213 है। चुने गए जनपद सदस्यों में कुछ पूर्व जनपद सदस्य और सरपंच भी शामिल हैं, जिनके अनुभवों का लाभ जनपद क्षेत्र को मिलेगा।