Home Uncategorized खुले में बिक रही खाद्य सामग्री ,लोगो डर कही न हो जाये...

खुले में बिक रही खाद्य सामग्री ,लोगो डर कही न हो जाये बीमारी।

65
0


अम्बागढ़ चौकी(अबतक समाचार वेब न्यूज़):- बे मौसम बारिश और दीपावली त्यौहारों के सिर पर होने के बाद भी ,खाद्य विभाग बेफ्रिक है। बाजार में खुले आम खाद्य सामग्रियां मिल रही है। सामग्रियां बिना ढके खुले आम ही बिक रहीं है। ये सामग्रियां लोगों को बीमार कर रही है। लेकिन इसके बाद भी इन्हे रोकने या कारवाई करने की हिम्मत स्थानीय प्रशासन नहीं उठा रहा है।

नगर के गली चौराहों से लेकर बस स्टेंड तक में खाद्य सामग्री खुले में ही रखकर बेची जा रही है। ठेलों पर गुपचुप और समोसे बेचने वालों की दुकानों के आसपास बारिश के कारण कीचड़ जमा हो गया है। वहीं जहां तहां गंदगी के कारण मक्खियां भिनभिना रहीं है। नगर के बस स्टेंड से लेकर अम्बेडकर चौक और वहां से लेकर बाजार चौक सहित पूरे नगर के होटलों में खाद्य सामग्री का यही हाल है। इस मामले में कारवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती रही है।

सड़क किनारे बिक रही है खाद्य सामग्री

सड़क किनारे मिठाई ,समोसे खुले में बिक रही है। खाद्य सामग्री के खुले में रखे होने से सड़क से उडने वाली धूल-मिट्टी उसे दूषित कर रही है। खाद्य और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, नतीजा ग्राहक दूषित खाद्य सामग्री खरीद रहे हैं, जिसके सेवन से सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार ने खुले में खाद्य सामग्री के विक्रय पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। सरकार के सख्त निर्देश है कि खाद्य सामग्री पेकिंग में बेची जाए, जिससे कि वह दूषित नहीं हो, लेकिन नगर सहित बँधाबाज़ार ,चिल्हाटी,कौडिकसा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है,और होटल संचालको द्वारा बेफिक्र चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here