Home छत्तीसगढ़ बिना मान्यता लिए सालो से संचालित है स्कूल,शिक्षा विभाग की कार्यवाही शून्य

बिना मान्यता लिए सालो से संचालित है स्कूल,शिक्षा विभाग की कार्यवाही शून्य

59
0

संचालक मोटी फीस लेकर पालको को लगा रहे है चुना

अम्बागढ़ चौकी:- वनांचल में दर्जन भर से भी ज्यादा ऐसे निजी स्कूल है जो शिक्षा विभाग से बिना मान्यता लिए ही स्कूल संचालित कर रहे है जिनमें से मोहला विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम गोटाटोला में संचालित बिना मान्यता प्राप्त कथित निजी शिक्षण संस्था आर्या पब्लिक स्कूल 98 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर शासन को खुली चुनौती दे रहा है ! प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम गोटाटोला में बी आर्या समाजिक संस्था द्वारा शासन से मान्यता प्राप्त किये बगैर ही विगत तीन वर्षों से फर्जी तरीके से निजी स्कूल का संचालन किया जा रहा है जबकि ध्यान देने वाली बात ये भी है कि विकासखण्ड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों को साफ साफ पता है कि मोहला ब्लाक में जितने भी निजी स्कूलों का संचालन हो रहा है उनमें से मात्र दस निजी स्कूलों को ही शासन की ओर से मान्यता प्राप्त है,जबकि कई ऐसे स्कूल है जो शिक्षा विभाग ने ब्लैक लिस्ट में शामिल है जिन्हें शासन की ओर से मान्यता नही मिली है ! फिर भी तीन वर्षो से बिना मान्यता प्राप्त किये ही आर्या निजी स्कूल का संचालन किया जा रहा है और विकासखण्ड शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को बाकायदा इसकी जानकारी भी है यहाँ तक कि जिला शिक्षा अधिकारी को फर्जी निजी स्कूल के संबंध में लिखित सूचना दी जा चुकी है उसके बावजूद इस पर इतने सालों से कार्यवाही नही करना जांच का विषय है अगर जांच हुआ तो बहुत से ऐसे स्कूलों का खुलासा होगा जो बिना मान्यता लिए व शासन द्वारा जारी राजपत्र अधिनियम का पालन कौन-कौन सा स्कूल कर रहा है ।

आर .के अम्बादे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहला:-मैं अभी प्रभार में नया आया हूं संज्ञान में लेकर दिखवाता हूं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here