Home छत्तीसगढ़ (अम्बागढ़ चौकी)राधिका उईके बनी अम्बागढ़ चौकी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष,आज शपथ ग्रहण

(अम्बागढ़ चौकी)राधिका उईके बनी अम्बागढ़ चौकी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष,आज शपथ ग्रहण

57
0

अम्बागढ़ चौकी – शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में प्रवीण्य सूची के आधार पर हुए छात्र संघ निर्वाचन में एमएससी की छात्रा कुमारी राधिका उईके महाविद्यालय की अध्यक्ष निर्वाचित हुई है ! छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर कुमारी रोमिन साहू ,सचिव कुमारी अमीशा रामटेके ,व सहसचिव पड़ पर कुमारी ऋषिका श्रीवास्तव का मनोनयन हुआ है ! यह दिलचस्प व संयोग की बात है कि इस सत्र में छात्रसंघ के सभी पदों पर छात्राएं चुनकर आई है ! नव गठित छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह आज प्रातः 11बजे से प्रारम्भ होगा ! नई छात्रसंघ की टीम को खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू शपथ दिलाएंगी ! समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी करेंगे ! कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी ,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रफीक खान व जनभागीदारी समिति के सदस्य रितेश मेश्राम,मनीष साहू व महेंद्र कुम्भकार उपस्थित रहेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here