Home देश आंखों में पट्टी बांधकर किताब पढ़ लेती है ये 10 साल की...

आंखों में पट्टी बांधकर किताब पढ़ लेती है ये 10 साल की बच्ची…

67
0

इंदौर। महज 10 साल की इस बच्ची के टैलेंट को राज्यपाल ने भी सराहा है. खास बात तो यह है कि मेडिटेशन और योग के जरिये इस बच्ची ने खुद को इस तरह से तैयार कर लिया है कि आंखों पर पट्टी बांधकर भी वह किताबें पढ़ लेती है. आई क्यू लेवल इतना कि इस बच्ची को देखकर आपको अल्बर्ट आंइस्टीन और स्टीफन हॉकिंग जैसे वैज्ञानिकों की याद आ जाएगी।

इस बच्ची का नाम तनिष्का चंद्रन है. तनिष्का का आई क्यू लेवल उसके उम्र के सामान्य बच्चों से कहीं ज्यादा है और अब वह मध्य प्रदेश बोर्ड में 10 वीं क्लास की परीक्षा देने की तैयारी कर रही है. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली तनिष्का को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 अलग-अलग भाषाओं का भी ज्ञान है और उसके पढ़ने लिखने की क्षमता सामान्य बच्चों से कहीं ज्यादा है। आंखों पर काली पट्टी बांधकर यह बच्ची जिस तरह से पजल सॉल्व कर लेती है उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है और इसी तरह स्केटिंग चलाने की उसकी कला भी बेहद अलग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here